मुरैना की दिमनी विधानसभा क्षेत्र में हंगामा, हुई फायरिंग

Friday, Nov 17, 2023-11:08 AM (IST)

मुरैना। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 148 पर हंगामा हो गया। बता दें कि इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ है। सूचना मिलते ही मुरैना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को मौके से खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान गोली भी चली है लेकिन किसी भी अधिकारी ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की है।

 

 

मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट मध्य प्रदेश में हॉट सीट मानी जा रही है। क्योंकि यहां से खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं शुक्रवार की सुबह मुरैना की दिमनी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले केंद्र क्रमांक 148 पर हंगामा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। खबर है कि यहां पर गोली भी चली है । लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है फिलहाल पुलिस बल मौके पर तैनात है। दिमनी हॉट सीट होने के कारण पूरे मध्य प्रदेश की नजर इस सीट पर है। इसी के साथ कांग्रेस और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस सीट पर नजर बनाए हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News