BSP को झटका- दिग्गज नेता ''AAP'' में शामिल, लगाया ये आरोप

10/31/2018 1:23:59 PM

भोपाल: विधानसभा सीटों को लेकर सभी पार्टियों के नाराज नेताओं का दल-बदलने का क्रम जारी है, चुनाव से ऐन वक्त पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है, बसपा के रामप्रकाश राजौरिया आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। 'आप' के दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। जानकारी के अनुसार टिकट कटने से वे नाराज चल रहे थे, राजौरिया को समाजसेवी और राजनीतिज्ञ के रुप में भी देखा जाता रहा है और, पिछले 20 वर्षों से वे बसपा के लिए काम कर रहे थे।

PunjabKesari

बता दें कि, रामप्रकाश राजौरिया को हाल ही में बीएसपी ने मुरैना से अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन कुछ ही समय बाद उनका टिकट काट दिया गया, इनके समधी और दिमनी विधायक बलबीर सिंह डंडोतिया को यहां से टिकट दे दिया गया। 'आप' में शामिल होने के बाद राजौरिया ने आरोप लगाया है कि, उन्हें पार्टी प्रचार के दौरान दिल्ली बुलाया गया और चार करोड़ की मांग की गई, उनसे कहा गया कि मुरैना में 40 हजार दलित वोट हैं, और राजोरिया दलित में नहीं आते हैं। इसी बात से नाराज होकर मैंने 'आप' ज्वाइन कर ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News