चोरों ने घर के ताले तोड़े, जब नहीं मिली फूटी कौड़ी, तो राजश्री गुटखा और मोबाइल ले गए

Sunday, Jun 13, 2021-02:28 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले के बमीठा में मोहित उर्फ मिन्टू सोनी के सूने घर के चोर ताले तोड़कर देर रात घर में घुसे। चोर रात भर कमरों में रखे बॉक्से का सामान अलमारियों की तलाशी रात भर लेते रहे। लेकिन चोरों को कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी। तो वहीं बमीठा अस्पताल में खड़ी 108 जननी एक्सप्रेस से चोर लोकेशन मोबाइल और स्टेपनी चोरी करके ले गए। और जननी एक्सप्रेस का चालक (विजय खटीक) गाड़ी में सोता रहा उसे भनक तक ना लगी।

साथ ही गंज में नाथूराम पटेल की किराना दुकान का रात्रि में ताला तोड़कर चोर तीन झाल गुटका चुरा ले गये। जिसमें दो झाल राजश्री एवं एक झाल किसान गुटका था जिसकी कीमत कई हजारों में बताई जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि चोरों ने एक रात में बमीठा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग वारदात को अंजाम दिया है। जो अपने आपमें बड़ी वारदात है। एक ओर जहां चोरी की इन घटनाओं से लोग दशतज़दा हैं यो वहीं पुलिस की रातों की नींद हराम हो गई है। और इन चोरी की घटनाओं से पुलिस गस्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News