रीती पाठक के खिलाफ सीधी से इस कांग्रेस नेता ने ठोकी ताल, कहा- भाजपा को मुंह तोड़ देंगे जवाब

Friday, Sep 29, 2023-01:55 PM (IST)

सीधी (सूरज शुक्ला): सीधी विधानसभा से भाजपा से रीती पाठक को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सीधी की सियासत लगातार गरमाती नजर आ रही है, जहां एक तरफ भाजपा के विधायक केदारनाथ शुक्ला का बयान आया था वही अब कांग्रेस के जिला महामंत्री एवं कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश कर रहे संदीप उपाध्याय दादू ने बयान दिया है।

संदीप उपाध्याय ने कहा कि सीधी विधानसभा कांग्रेस से मेरी दावेदारी 2018 में भी थी और 2023 में भी है। शीर्ष नेतृत्व को यह जानकारी है और मैंने भी इच्छा जाहिर की है कि अगर युवा और नए चेहरे को मौका दिया जाए तो मैं अपने आपको मजबूत मानता हूं और भाजपा ने जिन्हें टिकट दिया है। उन्होंने अपने 10 साल के सांसदीय कार्यकाल में उन्होंने सीधी विधानसभा के साथ उपेक्षित व्यवहार किया है। ना हीं उन्होंने कभी सीधी विधानसभा में 10 पैसे खर्च किया है और कई मुआवजे और रेलवे लाइन की बात कही थी वो भी समय से पूरी नहीं हुई और लोग मुआवजे और नौकरी के लिए भटक रहे हैं। सीधी सिंगरौली की रोड आपको देखने को मिल रही है 6-6,7-7 बार शिलान्यास हो रहा है। ये सब बातें जनता की बीच जाएगी और अगर पार्टी हमें उतारती है तो मुंह तोड़ जवाब देंगे और यहां तक कि जो भाजपा में डिसबैलेंस है उसके तक वोट खींचकर लाने की क्षमता रखता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News