अगर आप भी सर्दी जुकाम होने पर बच्चों को देते हैं कफ सिरप तो हो जाइए सावधान!

Saturday, Feb 29, 2020-01:52 PM (IST)

भोपाल: बच्चों में खांसी जुकाम होना आम बात है। अक्सर हम खांसी जुकाम होने पर बिना डॉक्टर की सलाह लिए मेडिकल स्टोर से कोई भी हल्का कफ सिरप(Cough Syrup) लाकर बच्चों को पिला देते है। यदि ऐसा आप भी कर रहें हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि बिना पूरी जानकारी के कोई भी कफ सिरप देना आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे आपके बच्चे की जान भी जा सकती है। एक ऐसा ही कोल्डबेस्ट-पीसी (Coldbest-PC) का कफ सिरप बच्चों के लिए जानलेवा बन गया है। इससे अब तक 9 बच्चों की जान जा चुकी है।

PunjabKesari

दरअसल, मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहे कोल्डबेस्ट-पीसी (Coldbest-PC) नाम के कफ सीरप पीने से जम्‍मू के ऊधमपुर में 9 बच्चों की जान चली गई व कई बिमार हो गए हैं। इस जहरीले कफ सिरप पर बैन लगा हुआ है बावजूद इसके इसकी विक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसके दुष्परिणामों को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस सीरप की खरीद और बिक्री पर लगा दी है। सूत्रों की मानें तो 8 राज्यों से इस जहरीले कफ सीरप की 5,000 बोतलें भी वापस मंगा ली गई हैं। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि 2011 में फूड एंड ड्रग एडमिस्ट्रेशन अमेरिका ने इस दवाई के घातक परिणामों के बारे में चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद इसे बनाया और बेचा जा रहा था।

PunjabKesari

यह कफ सिरप हिमाचल प्रदेश की फार्मास्‍यूटिकल्‍स कंपनी Digital Vision बनाती है, जिसकी सप्लाई प्रदेश समेत 7 दूसरे राज्यों में भी की जाती है। जम्मू और कश्मीर के ड्रग एंड फूड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के एसिस्टेंट ड्रग्सकंट्रोलर सुरिंदर मोहन के अनुसार दिसंबर 2019 के अंतिम सप्ताह से लेकर 17 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक 9 बच्चों की मौते हुई। इन सारी मौतों में एक बात कॉमन थी कि सबने Coldbest-PC पी थी, जिसके बाद सिरप की जांच पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में कराई गई। रिपोर्ट में आया कि सिरप में डाई इथाइलीन ग्लाइकोल(Dye ethylene glycol) की मात्रा असंतुलित है और मानव सेहत के लिए हानिकारक है।

PunjabKesari

Coldbest-PC नाम की इस दवाई के सेवन से हो रही मौतों के कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तुरंत एक्शन लेते हुए इसके प्रोडक्‍शन को रूकवाने के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और तमिलनाडु में भी यह दवा वापस मंगाई जा रही है। इतना ही नहीं इस दवाई को लेकर लोगों से भी यह अपील की जा रही है कि वे यह सिरप न खरीदें। अगर किसी ने डॉक्टर की सलाह पर भी यह दवा खरीद ली है तो उसे तत्काल वापस कर दें या नष्ट कर दें। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और दवा विक्रेताओं को भी यह सिरप न बेचने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीसी कफ सिरप छोटे बच्चों के लिए हानिकारक है। इसमें डी एैथलीन ग्लाईको नामक सॉल्ट पाया जाता है, जो 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हानिकारक है गर्भवती महिलाएं भी इस दवाई का सेवन न करें। पीसी नामक यह कफ सिरप बीपी और डायबिटीज वाले मरीजों को देना बिल्कुल मना है। इससे खून में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे इन्फेक्शन हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News