PUBG के चक्कर में पानी की जगह पी गया एसिड, मौत के मुंह में पहुंचा

3/5/2019 12:23:29 PM

भोपाल: देश में लगातार पबजी गेम के बढ़ते ट्रेंड के कारण कई खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं। अब तक देशभर से कई बच्चों द्वारा इसको लेकर आत्महत्या और जान जोखिम में डालने की घटनाएं सामने आ चुकी है। इसी के चलते कई राज्यों में इसे बैन कर दिया गया है, बीते दिनों ही एमपी विधानसभा सत्र के दौरान मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने भी इसे मध्य प्रदेश में बैन करने की मांग उठाई थी। इसी बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां गेम में मशगूल एक युवक ने पानी की जगह एसिड पी लिया। इससे उसकी आंते आपस में चिपक गई ,जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भर्ती करवाया गया है।जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

PunjabKesari


पानी समझकर पी गया एसिड
दरअसल, जिले के परासिया में रहने वाला एक युवक अपने मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था, इस दौरान उसे प्यास लगी और उसने पानी की बोतल के फेर में एसिड की बोतल उठाकर पी ली। जब तक उसे समझ आता वो कई घूंठ एसिड पी चुका था।एसिड पीते ही उसकी दोनों आंतें बुरी तरह से चिपक गई और वो गिर पड़ा। आनन-फानन में युवक को निजी क्लिीनिक ले जाया गया। इसके बाद उसकी हालत गंभीर होते ही  परिजन उसे नागपुर लेकर पहुंचे थे। जहां युवक को आराम नहीं लगा। इसके बाद युवक को छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी आंतों का ऑपरेशन किया। जिसके बाद उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News