कैंसर मरीजों के लिए जिले में शुरू होगी ये नई सुविधा

8/8/2018 5:22:15 PM

सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए सस्ती, नई व बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए बीओटी मॉडल पर लीनियर एक्सेलरेटर मशीन लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके बाद सागर में ही कैंसर के मरीजों को रेडियोथैरेपी जैसा इलाज संभव हो सकेगा। यह मशीन सागर के साथ भोपाल, इंदौर और रीवा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भी लगाई जाएगी। यह निर्णयचिकित्सा शिक्षा विभाग की पहली बैठक में लिया गया। विभाग ने इसे कैपेक्स मॉडल (कैपिटल एक्सपेंडिचर मॉडल) नाम दिया है, जिसमें मशीन को खरीदने से लेकर कम से कम 15 साल तक उसके सफल संचालन का जिम्मा भी संबंधित फर्म के पास होगा। विभाग सिर्फ मेडिकल कॉलेजों में जगह मुहैया कराएगा। 
PunjabKesari
BMC में फिलहाल नहीं है रेडियोथैरेपी की सुविधा
कैंसर के मरीजों की रेडियोथैरेपी के लिए फिलहाल बीएमसी में कोई भी सुविधा नहीं है। जिसके चलते मरीजों को भोपाल के जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल या दूसरे शहरों के निजी अस्पतालों जाना पड़ता है। लेकिन लीनियर एक्सेलरेटर मशीन लगने से मरीजों को यह सुविधा अब सागर में ही मिल सकेगी। विभाग का मानना है कि बीओटी सिस्टम पर जाने से पहले सभी तरह की टर्म एंड कंडीशन पहले तय होगी, ताकि ज्यादा फायदा हो। पंद्रह साल के बाद फर्म को पांच या दस साल का एक्सटेंशन भी दिया जा सके। इससे निरंतरता बनी रहेगी। मशीन का संचालन भी बेहतर तरीके से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News