7 महीने में 10 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर चुका ये शख्स, सिर्फ एक छोटा सा संदेश देने के लिए किया ऐसा काम?

Tuesday, Jan 17, 2023-04:41 PM (IST)

देवास (एहतेशाम कुरेशी): देवास के रहने वाले आशीष गुप्ता पिछले 7 महीनों से साइकिलिंग कर रहे हैं, आशीष रोज देवास से इंदौर और इंदौर से देवास साइकिल चलाते हैं। एच डी ओ आर द्वारा आयोजित 100 दिवसीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में देवास शहर से तीन राइडर्स प्रदेश के प्रथम 10 साइकिलिस्ट में स्थान बनाने में सफल रहे, जिसमें आशीष गुप्ता भी शामिल हैं। 

प्रदेश स्तर पर टॉप टेन में शामिल होने पर देवास फिटनेस क्लब के सदस्यों ने आशीष गुप्ता को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। आशीष गुप्ता ने 10000 किलोमीटर साइकिलिंग के सफर में 118 बार 50 किलोमीटर से ज्यादा व 21 बार 100 किलोमीटर से ज्यादा साइकिलिंग की। आशीष 13 घंटे में 300 किलोमीटर  साइकिल चला चुके हैं। दो बार 200 किलोमीटर से ज्यादा भी साइकिल चला चुके हैं।
 

आशीष गुप्ता का कहना था, कि देश को स्वच्छ बना दिया, अब देशवासियों को स्वस्थ भी बनाना है, व पर्यावरण को स्वच्छ करना है। इसके लिए हमें अपनी दिनचर्या में साइकलिंग को शामिल करना चाहिए। जिससे हम स्वयं भी स्वस्थ रह सकें और औरों को भी स्वस्थ रहने की प्रेरणा दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News