बेमेतरा के इस थाना प्रभारी को सलाम! अपने स्तर पर ही कई गांवों में करवा दी शराबबंदी! शानदार काम के लिए मंत्री ने की तारीफ

Friday, Aug 29, 2025-03:49 PM (IST)

बेमेतरा (ममता ग्वालवंशी): बेमेतरा जिले से एक थाना प्रभारी की शानदार पहल रंग लाई है। नांदघाट थाना प्रभारी की अनोखी पहल ने दर्जनों गांवों की तस्वीर बदल दी है। दरअसल थाना प्रभारी के लगातार प्रयास और समझाइश के बाद 12 से 13 गांवों में शराब पूरी तरह बंद करवा दी गई है। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक नांदघाट थाना प्रभारी भुवनेश्वर यादव ने गांव-गांव जाकर सरपंचों और ग्रामीणों की बैठक ली। और ग्रामीणों को शराब के दुष्परिणाम समझाए  शराब से दूर रहने की नसीहत दी गई। थाना प्रभारी की अपील और समझाइश काम आई और लोगों ने शराब से दूरी बनाने का संकल्प लिया।

लगातार प्रयासों का परिणाम यह रहा कि 12 से 13 गांवों के लोगों ने सर्वसम्मति से शराब बंदी लागू कर दी। इस पहल को ग्रामीणों ने भी खुले दिल से स्वीकार किया और नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया।नांदघाट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस कदम से परिवारिक वातावरण बेहतर होगा, घरेलू विवाद और सामाजिक बुराइयाँ कम होंगी तथा गांव विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने दी थाना प्रभारी को बधाई!

PunjabKesari

वहीं इस सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने थाना प्रभारी को बधाई दी है । बघेल ने  कहा है कि  यह पहल समाज सुधार और नशामुक्ति की दिशा में एक मिसाल है जिसके लिए भुवनेश्वर यादव की सराहना की जानी चाहिए। लिहाजा नांदघाट थाना प्रभारी भुवनेश्वर यादव की इस पहल की हर ओर तारीख हो रही है। लोगों से लेकर सरकार के मंत्रियों ने इस पहल के लिए उन्हें बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News