इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्न वीडियो वायरल करने वालों की खैर नहीं, इंदौर पुलिस ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

Wednesday, Jul 19, 2023-04:20 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंस्टाग्राम के माध्यम से चाइल्ड पोर्न के मामले में इंदौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर पुलिस ने एक साथ इंदौर के 8 थानों पर चाइल्ड पोर्न वीडियो को इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पूरे ही मामले में देर रात पुलिस इस पूरे मामले में कई लोगों को गिरफ्तारी भी करने की बात कर रही है और आने वाले दिनों में कई थानों पर इस तरह के प्रकरण दर्ज करने की पुलिस के द्वारा बात कही गई है।

PunjabKesari

नेशनल क्राइम ब्यूरो से मिली एक रिपोर्ट ने पिछले दिनों जांच पड़ताल करते हुए एक रिपोर्ट इंदौर पुलिस को दी थी और उस रिपोर्ट के माध्यम से यह जानकारी दी गई थी कि एक नंबर के माध्यम से इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चाइल्ड पोर्न वीडियो को इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से वायरल किया जा रहा है।

PunjabKesari

अतः जब पूरी रिपोर्ट डीसीपी आदित्य मिश्रा को मिली तो पहले इस पूरे मामले में अपने स्तर पर जांच पड़ताल की और जो भी नंबर नेशनल क्राइम ब्यूरो को मिले उनकी पहले तफ्तीश की गई और वह किन थाना क्षेत्रों में उस समय संचालित हो रहे थे उसके बारे में जानकारी निकाली गई इसके बाद इस पूरे ही मामले में डीसीपी ने मल्हारगंज और एरोड्रम थाने पर 2 प्रकरण चाइल्ड पोर्न वीडियो इंस्टाग्राम के माध्यम से वायरल करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया तो वही एक प्रकरण गांधीनगर एक प्रकरण सदर बाजार एक प्रकरण आजाद नगर थाने पर दर्ज किया गया और इस तरह से पुलिस ने एक ही दिन में चाइल्ड पोर्न वीडियो को इंस्टाग्राम के माध्यम से वायरल करने वाले 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

वहीं पूरे ही मामले में पुलिस के द्वारा लगातार उन नंबरों के माध्यम से किन लोगों को पोर्न वीडियो भेजे गए थे उसके बारे में भी तफ्तीश की जा रही है। इतना ही नहीं इस दौरान कौन-कौन लोग उस नंबर से जुड़े हुए थे इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही डीसीपी आदित्य मिश्रा का यह भी कहना है कि जो नंबर उन्हें मिला है उसकी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और पाकिस्तान सहित अन्य देशों के कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पूरे ही मामले में जिस तरह से इंदौर पुलिस ने कार्रवाई की है। उसको देखते हुए मध्य प्रदेश की अभी तक की सबसे बड़ी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से पोर्न वीडियो को वायरल करने की यह कार्रवाई है और इसके बाद अब आने वाले दिनों में कई और जगहों पर इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News