इंदौर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, सूचना पर पहुंची पुलिस

Monday, Sep 09, 2024-03:15 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अज्ञात बदमाश ने फोन कर एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी की सूचना मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया.... स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पेरेंट्स को किसी अज्ञात बदमाश ने फोन कर कहा की जिस स्कूल में आपका बेटा पढ़ता है उस स्कूल में बम लगा है, जिसके बाद पेरेंट्स ने इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को दी फोन करने वाले पेरेंट्स ने अपना नाम अंकित बताया था सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम और बम निरोधी दस्ता पल्लहर नगर स्थित गुरुकुल स्कूल पहुंचा गया।

PunjabKesari
टीम ने स्कूल की सघन सर्चिंग की लेकिन बम नहीं मिला, फिलहाल एरोड्रम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जिस नंबर से फोन आया था, उसकी जांच शुरू कर दी है। अंकित सोनी की शिकायत पर कुछ ही देर में अन्नपूर्णा पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देने के बाद ही बीडीएस को बुलाया गया पुलिस ने तत्काल स्कूल के स्टाफ और बच्चों को बाहर निकाला और जांच की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News