बेटियों को डूबता देख मां ने लगाई कुएं में छलांग, तीन लोगों की मौत

Monday, Oct 14, 2019-02:53 PM (IST)

कटनी: जिले से 30 किलोमीटर दूर बहोरीबंद के जुझारी गांव मे दो बच्चियों सहित मां की कुंए में डूबने से मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से मां और बड़ी लड़की के शव को बाहर निकाल लिया है। वहीं छोड़ी बेटी के शव की तलाश जारी है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Katni News, Bahoriband News, Kuan, three deaths, drowning, divers, police, villagers

बहोरीबंद के जुझारी गांव की रहने वाली गोमती बाई अपने खेत में घास काट रही थी। तभी उसकी 5 साल की छोटी बच्ची आकांक्षा अचानक खेलते-खेलते कुएं में गिर गई, वहां पर 8 साल की उसकी बड़ी बेटी अंशिका भी थी, उसे बचाने के लिए दौड़ी और वह भी डूबने लगी, और चिल्लाने लगी। बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मां ने बच्चियों को बचाने के लिए कुंएं में झलांग लगा दी। पानी ज्यादा होने के कारण तीनों कुएं में समा गए।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Katni News, Bahoriband News, Kuan, three deaths, drowning, divers, police, villagers

जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी, तो वे कुंए के पास पहुंचे और बहोरीबंद पुलिस को इसकी सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से गोमती बाई और उसकी छोटी बेटी आकांक्षा के शव को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन बड़ी बेटी अंशिका को कुएं से निकालने के लिए कटनी से गोताखोरों की टीम को बुलाना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News