उफनते नाले में कार समेत बहे थे तीन लोग, 24 घंटे बाद मिले शव

8/16/2019 12:39:39 PM

उज्जैन: उज्जैन में उफनते नाले में कार सहित बहे दो टीचर्स और उनके ड्राइवर के शव आज बरामद कर लिए गए। ये टीचर्स बरखेड़ा खुर्द में अपने स्कूल में 15 अगस्त के कार्यक्रम से लौट रही थीं। रास्ते में इनकी कार नाले के बहाव की चपेट में आ गई थी। तब से तीनों की तलाश की जा रही थी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार महिदपुर तहसील के बरखेड़ा खुर्द शासकीय मीडिल स्कूल की शिक्षिका इंदौर निवासी शैलजा पारखी और नीता शैल्को जो उज्जैन विद्यालय के स्वतंत्रता दिवस समारोह से लौट रही थीं। वे कार से उज्जैन की ओर जा रही थीं। इस दौरान सेमदिया गांव के करीब उफान पर आए पिलियाखाल नाले को पार करने की कोशिश में तीनों कार सहित बह गए। शुक्रवार सुबह इनके शव मिले। इस घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रदर्शन किया। जिसके चलते हाईवे पर जाम लग गया। जानकारी मिलते ही एसटीएफ के जवान मौके पर पहुंचे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News