रिश्तेदार की तेरहवीं पर जा रहा था परिवार, नींद की झपकी से मौत के आगोश में समाया

Friday, Oct 23, 2020-12:27 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में एक परिवार को रिश्तेदार की 13वीं पर घर से जाना इतना मंहगा पड़ा कि सड़क हादसे में परिवार की दो पीढ़ियां मौत के आगोश में समा गई। दरअसल इंदौर का एक परिवार 13वीं के लिए सड़क रास्ते से झांसी जा रहा था कार में दो भाई और एक बेटा सवार था बीच में बीना गंज इलाके में कार चालक की झपकी लग गई और कार असंतुलित हो कर खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार 7 पलटी खाते हुए गहरी खाई में जा गिरी और कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि तीनों मृतक इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके के निवासी थे जो तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने झांसी जा रहे थे। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के कालापहाड़ गांव के पास हुआ।

PunjabKesari

एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे में मरने वालों के नाम रंचित दुबे उम्र 24, पियूष दुबे उम्र 18 वर्ष व विवेक दुबे उम्र 33 वर्ष बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News