सिगरेट को लेकर विवाद में हत्या, 3 लोगों ने चाकू घोंपकर युवक की ली जान

Tuesday, Apr 08, 2025-04:25 PM (IST)

देवास (एहतेशाम कुरेशी) : देवास में मामूली विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सिगरेट पीने की बात पर युवकों में विवाद हुआ और गाली गलौज रोकने पर चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना बीती रात शहर के नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के रेवाबाग की है। राजेश उर्फ भूरा की 3 लोगों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर राजेश को इंदौर रेफर कर दिया। रास्ते में राजेश ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाबाग क्षेत्र में स्थित किराना दुकान पर एक व्यक्ति सिगरेट लेने आया था जहां वो किराना दुकान संचालक से हुज्जत करने लगा। पास खड़े 40 वर्षीय युवक राजेश ने युवक को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद वह युवक थोड़ी देर में अपने साथियों को लेकर आया और दुकान के सामने ही राजेश पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजेश को इंदौर अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं अब नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News