परिजनों को स्टेशन पर छोड़कर वापस लौट रहे 3 युवकों की दर्दनाक मौत
Sunday, Oct 23, 2022-04:28 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के तेजाजी नगर के बायपास पर बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंती और घटना का मुआवना किया। इस दौरान पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है।
बिहार के रहने वाले 3 लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक पूरी घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के बायपास की है। जांच अधिकारी ने बताया कि बिहार के रहने वाले अरुण, बाबू शाह और कांग्रेस पासवान अपने परिजनों को पीथमपुर से इन्दौर रेलवे स्टेशन छोड़ने आये थे और परिजनों को छोड़कर वापस पीथमपुर जा रहे थे। लेकिन तेजाजी नगर बायपास पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अरुण, बाबू शाह और कांग्रेस पासवान नाम के शख्स की मौत हो गई।
काल के गाल में समा गए तीनों
मृतकों ने सोचा भी नहीं होगा कि परिजनों को रेलवे स्टेशन छोड़ना उन्हें इतना महंगा पड़ जाएगा कि 3 काल के गाल में समा जाएंगे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया है।