छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले प्राचार्य समेत 3 शिक्षकों पर गिरी गाज, दूरस्थ इलाकों में तबादला
Friday, Jul 29, 2022-04:20 PM (IST)

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): सरगुजा (surguja) जिले के परसा हायर सेकेंडरी स्कूल में छेड़छाड़ (molestation) के मामले को उजागर और छात्राओं की मदद करने वाले प्राचार्य सहित 3 शिक्षकों का दूरस्थ इलाकों के स्कूलों में तबादला हुआ है। सरगुजा के ग्राम परसा हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने छेड़छाड़ करने का आरोप शिक्षक पर लगाया था। जिसके बाद शिकायत के आधार पर शिक्षक के ऊपर कोतवाली पुलिस (kotwali police) ने 354 और पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। यहां से शिक्षक को जेल भेज दिया गया था। इधर छात्रा की मदद करने वाले एक प्राचार्य सहित 3 शिक्षकों का दूरस्थ स्कूलों में तबादला कर दिया गया है।
राज्य शिक्षक संघ ने जताया एतराज
राज्य शिक्षक संघ (state teacher union) ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई की निंदा करते हैं। इसमें ऐसे शिक्षक हैं जोकि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं तो कोई एनसीआरटी (NRCT) के तहत काम करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया है। ऐसे में शिक्षकों से बिना पक्ष जाने कार्रवाई करना ठीक नहीं है। इस मामले की फिर से जांच होनी चाहिए। इधर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने बताया कि परसा हाई सेकेंडरी स्कूल में मामले सामने आए थे। उस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई तो की गई थी। लेकिन शिक्षा विभाग (state education department) की टीम ने मौके पर जाकर सभी के बयान दर्ज करके ही इन शिक्षकों का तबादला सजा के तौर पर दूरस्थ इलाकों किया गया है।