बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बाघ का शव, मौके पर पहुंचे अधिकारी, जांच जारी..

2/29/2024 4:18:08 PM

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थितियों में बाघ का शव मिला है। जानकारी लगते ही टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आपसी संघर्ष के चलते ही बाघ की मौत हुई है।


बाघ की उम्र लगभग 6 वर्ष बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पन पथा कोर जोन बीट के कक्ष क्रमांक RF 454 में बाघ का शव मिला है। बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताया जा रहा है। बीटीआर की डॉक्टरों की टीम बाघ के शव का पोस्टमार्टम करेगी उसके बाद बाघ के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News