MP News: बीच सड़क पर बैठ गया बाघ, राहगीरों को घंटों तक करना पड़ा इंतजार..

Thursday, Jan 25, 2024-05:35 PM (IST)

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में सड़क पर बाघ दिखाई दिया। बाघ काफी देर तक सड़क पर बैठा रहा। इस दौरान राहगीर वीडियो बनाते रहे और वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है। आपको बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र नजदीक होने के कारण लगातार यहां पर बाघों का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है। घुनघुटी क्षेत्र के ग्राम ममान के पास बाघ बीच सड़क पर आकर बैठ गया था।

 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र नजदीक होने के कारण उमरिया जिले के वन मंडल क्षेत्र में लगातार बाघों की मूवमेंट देखी जा रही है। बाघ कई बार सड़क पार करते हैं। तो कभी वह सड़क पर घूमते हुए दिखाई देते हैं। कई बार वह सड़क पर आकर बैठ भी जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो गुरुवार को सामने आया है। जिस में बाघ सड़क पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News