शादी समारोह से लौट रहे भाई-बहन की बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत

Monday, May 19, 2025-06:29 PM (IST)

टीकमगढ़ : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सोमवार को मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कनेरा पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक आकाश रूसिया ने बताया कि यह घटना पलेरा इलाके के पास जतारा-नौगोंग रोड पर हुई। उन्होंने मृतकों की पहचान राज (15) और उसकी बहन मुस्कान (16) के रूप में की। उन्होंने कहा,‘‘ यह दुर्घटना तब हुई जब मोटरसाइकिल ने ट्रैक्टर से आगे निकलने की कोशिश की।'' रूसिया का कहना है कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वे टीकमगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News