दुर्गा मां को प्रसन्न करने के लिए पुरुष-औरतें पहनते हैं सफेद वस्त्र, देखते ही बनता है कलश यात्रा का नजारा

Tuesday, Apr 12, 2022-06:31 PM (IST)

मंडला(अरविंद सोनी): मां दुर्गा के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने वाले भक्तों की हर मुराद पूरी होती हैं। भक्त इस नवरात्रि में अलग और अनोखे अंदाज में मां की श्रद्धा भक्ति करते हैं। वही आज हम ऐसे मां दुर्गा के एक ऐसे स्थान की बात कर रहे हैं जहां पूरे नवरात्रि महिला पुरुष सफेद वस्त्र धारण करते हैं और खास बात यह हैं कि नर्मदा नदी में इन श्रद्धालुओं के द्वारा 5000 से ज्यादा जवारे निकले जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और इसका विसर्जन तीन किलोमीटर दूर जाकर मां नर्मदा में किया गया। यह दृश्य  देखने में एक अलग ही अहसास दिलाता हैं कि मां का आशीर्वाद श्रद्धालुओं पर कितना दिखाई देता हैं। 

PunjabKesari

मंडला से महज 20 किलोमीटर दूर चौगान इलाके में गोंडी परंपरा के अनुसार पूरे नवरात्र पूजा अर्चना का दौर चलता है। यहा मंडला जिला ही नहीं पूरे प्रदेश से लोग़ अपनी मुरादे पूरी करने पहुंचते हैं और उनके मन की हर मुराद पूरी होती हैं। भक्तों के सारे दुख दूर होते हैं। यहां की सच्ची श्रद्धा रखने वाले गोंडी संस्कृति से जुड़े लोग सफेद वस्त्र धारण करते हैं उनका मानना हैं कि मां को प्रसन्न करने के लिए सफेद वस्त्र धारण किया जाता हैं।

PunjabKesari

वही पूजा अर्चना के स्थान पर शीडि नुमा मां का दरबार होता हैं।  जहां मां का श्रृंगार किया जाता हैं। वहां भक्त पंडा के पास पहुंचते हैं और अपनी परेशानी बताते हैं जिससे उनकी समस्या दूर हो जाती हैं।  नवरात्रि के अंतिम दिन कलश यात्रा निकाली जाती हैं जो कि सबसे अनोखी यात्रा होती हैं। भक्त 3 किलोमीटर दूर कलश विसर्जन करने मां नर्मदा पहुंचते हैं और मां दुर्गा से आशीर्वाद लेते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News