मुरैना में अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत
Wednesday, Aug 07, 2024-11:13 AM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहाड़गढ़ क्षेत्र में चंबल नदी के अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विशंभर कुशवाहा है और वह पहाड़ गढ़ का रहने वाला था मोटरसाइकिल से पहाड़गढ़ से मुरैना की तरफ जा रहा था।
तभी सामने से चंबल नदी की अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली आई और उसमें टक्कर मार दी, घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया आपको बता दें की मुरैना जिले में चंबल नदी की अवैध रेत का खनन लगातार चल रहा है, उसे रोकने में पुलिस एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है ट्रैक्टर चालक तेजी से ट्रैक्टर को सड़कों पर दौड़ाते हुए दिखाई देते हैं।