Traffic police और RTO की संयुक्त टीम ने तड़के सुबह चलाया स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान
Saturday, Apr 23, 2022-01:57 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन (guideline of supreme cour ) के अनुसार स्कूल (school) में पढ़ने वाले बच्चों को सरल, सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध हो, इसके लिए आज कलेक्टर एवं एसपी के आदेशानुसार यातायात एसपी सुरेंद्र पाल राठौड़ एवं आरटीओ संतोष मालवीय, सूबेदार इंद्रपाल सिंह, थाना यातायात एवं आरटीओ की संयुक्त टीम ने पाइप फैक्ट्री चौराहा एवं भरत पुरी चौराहा पर स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया।
बसों के स्कूल प्रबंधन को भेजे जाएंगे नोटिस: RTO
चैकिंग के दौरान बसों में देखा गया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार बसों में सीसीटीवी कैमरा है यह नहींं, स्पीड गवर्नर है कि नहीं, फर्स्ट ऐड बॉक्स है कि नहीं, महिला अटेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ऐसी लगभग 60 बसों की चेकिंग की गई। आरटीओ संतोष कुमार मालवीय ने बताया कि जिन बसों में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार संसाधन उपलब्ध नहीं हुए, ऐसी बसों के स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किए जाएंगे एवं मोटर व्हीकल एक्ट एवं वैधानिक प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह चेकिंग अभियान सतत रूप से आगे भी जारी रहेगी। ताकि हमें स्कूली बच्चों को सरल सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध करा सकें।