बस स्टैंड को व्यवस्थित करने पहुंची यातायात पुलिस, बस चालकों में मचा हड़कंप
Sunday, May 14, 2023-05:00 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में यातायात पुलिस (Traffic Police Chhatarpur) बस स्टैंड पर कार्रवाई करके अपनी पीठ थापथापे में लगी हुई है। माना जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बस स्टैण्ड को व्यवस्थित कराने यातायात पुलिस पहुंची थी और बस स्टैण्ड पर खड़ी बसों की जांच की जिससे बस चालकों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। तो वही बस स्टैण्ड पर खड़े हाथ ठेला संचालकों को भी खदेड़ा गया। इस दौरान यातायात पुलिस की टीम ने कई बसों के दस्तावेजों की जांच कर नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई
अचानक जांच करने पहुंची यातायात पुलिस को देखकर बस संचालकों सहित अन्य वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान ऐसे वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी की गई। जिनके पास पूरे दस्तावेज नहीं थे। यातायात पुलिस ने बस स्टैंड पर अव्यवस्थित खड़े हाथ ठेला संचालकों को भी खदेड़कर चेतावनी दी कि दोबारा से इस तरह से दुकानें नहीं लगनी चाहिए।
बसों से वसूली के आरोप
आरोप हैं कि यातायात पुलिस की कार्रवाई महज एक दिखावा है, आने के पहले बड़ी मछलियों को सूचना दे दी जाती है, जिससे वह गायब हो जाते हैं। जैसा छतरपुर के अन्तर्राजिय बस स्टैंड के अंदर और उसके आसपास अवैध बसें लगाकर लंबी दूरी तक बसें चलाई जाती हैं, जबकि यह नियम के खिलाफ और गैरकानूनी है और यह सब पुलिस और RTO विभाग की मिलीभगत से संभव और संचालित हो रहा है। इन बसों से रोजाना हज़ारों और महीने में लाखों की वसूली कर बंदरबांट की जाती है।