बुरहानपुर में तीन सौ साल पुराने किले का हिस्सा ढहने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत

12/23/2019 4:38:07 PM

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले से 2 लोगों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। रायगांव में तीन सौ साल पुरानी किले की इमारत का मलबा गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिले में ऐसी कई इमारतें है जो राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन हैं, लेकिन उनकी देखरेख के अभाव में लोग अतिक्रमण कर लेते हैं। इससे ऐसे हादसे हो रहे हैं।

पुलिस ने रायगांव के पास बनी पुरानी इमारत के आसपास दूसरे मकानों का अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखने की तैयारी कर ली है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके। ताजा हादसा शाहपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यह हादसा रविवार देर रात हुआ था। छोटे किले का एक हिस्सा ढह गया। क्षेत्र में स्थित इस किले की मीनार गिर गई। देर रात गिरी इस मीनार की चपेट में कई लोग आ गए। रात में मीनार के मलबे में लोग दब गए। इन्हें निकाले जाने का काम तुरंत शुरू किया गया।

यह किला करीब 300 साल पुराना है। किले की इस पुरानी दीवार के पास ग्रामीण घर बनाकर रह रहे थे। यह किला राजा अहिर ने बनवाया था। पुलिस ने बताया कि किले की मीनार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News