नकली किन्नर की खुली पोल! साड़ी उतरवाकर बीच बाजार किन्नरों ने कर दिया नग्न

Saturday, Dec 06, 2025-03:07 PM (IST)

बड़वानी। (संदीप कुशवाह): नकली किन्नर बनकर लोगों को परेशान कर पैसे ऐंठने वाले एक व्यक्ति को राजपुर में किन्नरों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान किन्नरों ने उसे बाजार में नग्न कर दिया और जमकर फटकार लगाई।

जानकारी के अनुसार, किन्नर समुदाय को सूचना मिली थी कि जुलवानिया क्षेत्र में एक व्यक्ति नकली किन्नर बनकर लोगों को धमका रहा है और उनसे अवैध वसूली कर रहा है। सूचना मिलते ही किन्नर जुलवानिया के लिए निकल पड़े, तभी उन्हें पता चला कि वह व्यक्ति राजपुर की ओर आ रहा है।

जैसे ही वह राजपुर पहुँचा, किन्नरों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने उसकी साड़ी सहित सभी कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई की। जब वह व्यक्ति गिड़गिड़ाने लगा, तो किन्नरों ने उसे कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News