आदिम जाति कल्याण विभाग 4 करोड़ का घोटाला उजागर, बगैर बिल के लाखों का भुगतान...

Friday, Jun 23, 2023-11:41 AM (IST)

बुरहानपुर (नितिन इगले): बुरहानपुर जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग में अब तक घोटाले का आंकड़ा 4 करोड़ तक पहुंच गया है। इस गबन मामले में 2010 से 2017 के बीच के सहायक आयुक्त को नोटिस भेजा। विभाग के शाखा प्रभारी नारायण पाटिल ने 60 से 70 लाख रुपए तक का पेमेंट किया लेकिन इसके बिल नहीं लगाए हैं। मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन लोग फरार चल रहे हैं।

PunjabKesari

बुरहानपुर जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग का घोटाला 4 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। विभाग के शाखा प्रभारी नारायण पाटिल ने 60 से 70 लाख रुपए तक का पेमेंट किया लेकिन इसके बिल नहीं लगाए हैं। मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन लोग फरार चल रहे हैं। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि यह घोटाला दो करोड़ से बढ़कर चार करोड़ के आसपास तक पहुंच गया है। नर्मदा झाबुआ बैंक से अलग अलग खातों में पहुंचाया रुपया विभाग के शाखा प्रभारी नारायण पाटिल शाखा ने नर्मदा झाबुआ बैंक के अंदर अकाउंट खोला और उस अकाउंट से अलग-अलग लोगों के खातों में पैसा डाला है।

PunjabKesari

पुलिस ने 'फरार चल रहे आरोपी बालचंद पंवार, राजेश साहुकारे और नरेंद्र महाजन के कार्यालय बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। पुलिस ने 2010 से 2017 के बीच के कार्यरत सहायक आयुक्तों की सूची बना ली है। जबकि गजेटेड ऑफिसर के संबंध में सरकार को सूचना दी है और उनसे पूछताछ को लेकर एक लेटर लिखा है।

PunjabKesari

सहायक आयुक्त पूछताछ करने के लिए पुलिस ने नोटिस भी जारी किए हैं। एसपी ने बताया बैंक ने सरकारी पैसा को कैसे नकद दिया। यह जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में फरार आरोपियों की कुर्की की कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस का सायबर सेल भी काम कर रहा है। अब तक करीब 28 लाख रुपए पुलिस नकद जब्त कर चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News