फिर सामने आया तीन तलाक का मामला, पति ने तलाक,तलाक,तलाक कहकर घर से निकाला

Wednesday, Aug 28, 2019-09:24 AM (IST)

जबलपुर: केंद्र में ट्रिपल तलाक कानून में संशोधन के बावजूद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर की सिहोरा तहसील का है। जहां मंगलवार को एक महिला ने एसपी अमित सिंह को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। महिला की शिकायत के बाद जबलपुर पुलिस इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

पीड़ित महिला की शिकायत के अनुसार, सीहोरा की रहने वाली महिला ने पति मोहसिन रजा के खिलाफ शिकायत की है कि तीन तलाक बोलकर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया है। पीड़ित महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मार्च 2019 में भी शिकायत दर्ज करवाई थी बावजूद इसके पुलिस ने पूरे मामले में कोई भी करवाई नहीं की। बता दें कि जबलपुर में तीन तलाक का यह पहला मामला है जब किसी महिला ने पति के खिलाफ इस तरह की शिकायत दर्ज करवाई हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News