टिकट न मिलने से नाराज BJP सांसद, बोले- अच्छा है मर ही जाऊं

4/4/2019 12:25:54 PM

भोपाल: एमपी के नेताओं में विधानसभा की तरह लोकसभा चुनाव से पहले बगावत के सुर तेजी से फूट रहे है। टिकट को लेकर पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। टिकट के दावेदार, घोषित प्रत्याशियों का विरोध कर रहे हैं। वहीं समर्थक भी अपने चहीते नेताओं को टिकट न मिलने से नाराज हैं। सबसे ज्यादा नाराजगी बालाघाट और शहडोल में देखने को मिल रही है। बालाघाट से वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत के बाद शहडोल सांसद ज्ञान सिंह ने भी नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। ज्ञान सिंह का कहना है कि 'जिंदा मक्खी नहीं निगल सकता, इससे अच्छा कि मर ही जाऊं'।


PunjabKesari

 

सांसद ने बीजेपी को दी चेतावनी
दरअसल, बीजेपी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई मौजूदा सांसदों का टिकट काटा गया है। इस बार बालाघाट से सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटकर ढ़ाल सिंह बिसेन और शहडोल ज्ञानसिंह का टिकट काटकर हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई हिमाद्री सिंह को दिया गया है। जिसके चलते सांसदों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इससे नाराज होकर भगत के बाद ज्ञान सिंह ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। ज्ञान सिंह का कहना है कि 'आंखों देखे जिंदा मक्खी नहीं निगल सकते'। पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बदला तो प्रचार नहीं करूंगा। इससे तो अच्छा है मर जाऊं। ज्ञान सिंह ने नामांकन पत्र खरीदने के बाद साफ कर दिया कि 'यदि पार्टी ने टिकट नहीं बदला तो मौजूदा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह हार जाएंगी। अब भाजपा के ऊपर है कि वह चुनाव में उपयोग करे या विरोध में मेरी क्षमता को आजमाए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News