हाईवे पर अमूल घी के डिब्बों से भरा ट्रक पलटा, बस, कार, आस-पड़ोस से जो आया लूट के ले गया
Thursday, Dec 30, 2021-04:36 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): एक कहावत है माले मुफ्त दिले बेरहम... यह कहावत हकीकत में शहर इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र तब देखने को मिली जब घी के डिब्बों से भरा ट्रक पलट गया और लोगों ने लूट मचा ली। दरअसल, राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के गड़बड़ी पुलिया पर अनियंत्रित होकर घी के डिब्बों से भरा ट्रक पलट गया। जैसे ही घटना की सूचना वहां रहने वाले लोगों को हुई फिर क्या था देखते ही देखते सारा गांव इस अनहोनी का फायदा दूध घी की लूट मचा दी। लोगों ने ट्रक से लुटे माल को अपने घरों में ले जाकर छुपा लिया।
बड़ी बात यह कि पलटे हुए ट्रक से किसी की जान गई या कोई घायल हुआ लोगों ने इसकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा कि पलटी खाने के बाद ट्रक में से धुंआ निकल रहा था। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड की को फोन कर 2 गाड़ियां मौके पर मंगवाई। चश्मदीदों ने बताया कि लोग कार रोककर भी घी के डब्बे अपने साथ ले गए।
हाईवे होने के कारण एक बस वाला भी मौके पर रुका और उसमें बैठे लोग भी डिब्बे लेकर चलते बने। पुलिस मौके पर पहुंची और दो राहगीरों में आस-पड़ोस से करीब 20 के आसपास डिब्बे वापिस बुलवाए गए। कुल मिलाकर किसी के साथ बुरा हुआ और रहवासियों ने उसका फायदा लेना चाहा लेकिन पुलिस की तत्परता के कईंयों को मंसूबों पर पानी फिर गया।