मौत ऐसे भी आती है...तेज रफ्तार ट्रक का पहिया निकलकर राह चलते किसान को लगा, मौके पर मौत

Monday, Aug 12, 2024-01:41 PM (IST)

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बोरी थाना क्षेत्र के हिरी गांव में तेज रफ्तार ट्रक का पहिला निकल कर बगल से जा रहे किसान को लग लिया, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक किसान की पहचान हिरी निवासी बोधन विश्वकर्मा (45) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि बोधन सुबह करीब सवा छह बजे पैदल खेत से घर जा रहा था।

इसी दौरान लोहे के कबाड़ से लदे ट्रक संख्या सीजी 09 जेई 6561 पिछला पहिया निकल गया। ट्रक चालक ने किसी तरह गाड़ी को काबू किया, लेकिन पहिया निकलकर आगे जा रहे किसान को जा लगा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News