35000 किलो शक्कर के साथ ट्रक चोरी मामला : चार आरोपी गिरफ्तार, ट्रक मालिक के भाई ने ही रची थी साजिश

Friday, Oct 04, 2024-04:38 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के तेजाजी नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके द्वारा कर्नाटक राज्य से मंगवाई गई 35000 किलो शक्कर के साथ एक ट्रक को चोरी कर लिया गया था। जिसमें पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ट्रक मालिक के भाई के द्वारा ही यह पूरी चोरी की घटना की साजिश रची गई थी। जिसने ड्राइवर को 5 लाख रुपए का लालच देकर अपने साथ मिलाया था। जिसके बाद उनके द्वारा कर्नाटक से इंदौर मंगाई गई।

PunjabKesari

इस 35000 किलो शक्कर को चोरी कर अलग-अलग स्थान पर बेचना कबूल किया है। वही इस पूरे प्रकरण में पुलिस के द्वारा फरियादी रिजवान खान के द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी।

PunjabKesari

जिसमें पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए फरियादी रिजवान के भाई सहित परवेज, सुल्तान, मोइनुद्दीन और सद्दाम नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में एक सर्वर शाह नामक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News