सुप्रीम कोर्ट पहुंचा महाकाल मंदिर गर्भ गृह प्रवेश मामला, VIP, रसूखदारों के बजाय गर्भ गृह में आम आदमी के प्रवेश के लिए याचिका

Monday, Jan 26, 2026-04:32 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): महाकाल मंदिर गर्भ गृह प्रवेश का मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंच गया है।  विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में बीते दिनों गर्भगृह में वीआईपी के प्रवेश को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।  याचिका में कहा गया है कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में ओहदे और रसूखदार लोगों को प्रवेश मिलता है लेकिन आम जनता को महाकाल के गर्भगृह में जाने से वंचित किया जा रहा है।

महाकाल के गर्भ गृह में आम जन को मिले  प्रवेश

उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश जिसमे जिला कलेक्टर को गर्भ गृह प्रवेश हेतु अनुमति के लिए बाध्य माना था , जिस आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है । इस मामले में जानकारी देते हुए अधिवक्ता चर्चित शास्त्री ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है।  याचिका में प्रत्येक व्यक्ति को बाबा महाकाल के गर्भ गृह में प्रवेश हेतु आज्ञा और समान व्यवस्था करने की मांग की गई है।

सिर्फ वीआईपी और रसूखदारों को न मिले प्रवेश-याचिका में मांग

अधिवक्ता चर्चित शास्त्री ने मामले में जानकारी देते हुए  बताया है कि उच्च न्यायालय द्वारा व्यक्तिगत आहत बताकर याचिका निरस्त की गई थी।  इसको लेकर सर्वोंच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। अधिवक्ता चर्चित शास्त्री का कहना है कि देश के विभिन्न मंदिरों में सभी व्यक्तियों को गर्भ गृह में प्रवेश करके आराध्य भगवान शिव को जल अर्पित करने की प्रथा लंब समय से चली आ रही है । लेकिन महाकाल मंदिर में आमजन के साथ भेदभाव किया जा रहा है।  

मंगलवार को होगी मामले पर सुनवाई

महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा व्यक्ति विशेष को गर्भ गृह में प्रवेश कराया जा रहा है , आम जन के साथ मंदिर प्रशासन लगातार भेदभाव कर रहा है । दायर याचिका में जनता के हितों की मांग की है।  इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत व जस्टिस जॉय माल्या बागची की डबल बेंच में मंगलवार को सुनवाई होगी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News