नाबालिग छात्रा को भगा ले गया ट्यूशन टीचर, 3 दिन से लापता बच्ची को ढूंढते ढूंढते परिजन हो रहे परेशान

Sunday, Jul 23, 2023-01:50 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के ग्राम जेबरन से गुरू-शिष्य परंपरा को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहित 26 वर्षीय शिक्षक ट्यूशन पढऩे वाली अपनी ही 16 वर्षीय छात्रा को लेकर फरार हो गया। पिछले तीन दिन से शिक्षक और नाबालिग छात्रा गांव से गायब हैं। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के विरूद्ध बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जेबरन गांव से छतरपुर आए छुट्टन पाल ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री दसवीं कक्षा की छात्रा है जो गांव के ही 26 साल के मिथलेश शर्मा से ट्यूशन पढऩे जाती थी। मिथलेश शर्मा एक विवाहित व्यक्ति है जो 19 जुलाई को उनकी बेटी को लेकर फरार हो गया। गौरिहार थाना पुलिस ने पिता की शिकायत के बाद आरोपी के विरूद्ध धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है। हालांकि परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपी और उनकी बेटी को खोजने का अच्छे से प्रयास नहीं कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News