व्यापारी का रुपयों से भरा बैग पार, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
Friday, Apr 29, 2022-11:20 AM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): बाबा महाकाल (baba mahakal) की नगरी उज्जैन (ujjain) में बढ़ते अपराधों पर पुलिस (police) लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है। यहां बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं। गुरुवार को दौलतगंज (daulatganj) क्षेत्र में दिनदहाड़े 4 लाख 70 हजार रुपये चुराने का मामला सामने आया है। घटना घी मंडी इलाके की है। एसपी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि झारडा क्षेत्र का रहने वाला व्यापारी (trader) किसी काम से उज्जैन आया था। जिसके पास एक बैग था जिसमें 4 लाख 70 हजार थे। दो आरोपी उसके पास पहुंचे और व्यपारी को बातों में उलझा रखा। जिसके बाद बदमाश मौका देखते ही बैग उठाकर रफूचक्कर हो गए। जब व्यापारी ने कार में बैग देखा तो वह वहां पर मौजूद नहीं था। जिसके बाद घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई।
पुलिस के मुताबिक घटना पास में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है। पुलिस अब पैसों से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।