चोरी करके ले जा रहे भैंसों से भरी गाड़ी पलटी, ग्रामीणों ने दो आरोपियों को पकड़ा
Sunday, Mar 20, 2022-08:23 PM (IST)

(छतरपुर) राजेश चौरसिया: छतरपुर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुपी में दर्जन भर भैंसें चोरी होने का मामला सामने आया है। यहां सिरसन घाट में कैलास यादव अपनी 12 भैंसें चराने गए थे। इस दौरान वह दोपहर खाना खाने घर चले गए, जब वह वापस आए तो भैंसें गायब थीं। जोकि चोरी हो चुकीं थी। जिसकी उन्होंने कुपी पुलिस चौकी को फोन कर सूचना दी और खुद भी भैसों की खोज में निकल गए।
चोरी की भैंसों से भरी गाड़ी पलटी 5 भैंसें घायल
तलाशी के दौरान कैलाश को देवरा के पास एक पिकप गाड़ी भैंसें भरी दिखी। जिसका पीछा करने के दौरान उसने ग्रामीणों को आवाज लगाई तो ग्रामीणों ने भी पीछा किया। इस बीच पिकअप का टायर फटने से वह अमरोनिया के पास पलट गई और ग्रामीणों ने दोनों भैंस चोरों को पकड़कर किशनगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया। इस हादसे में कुछ भैंसें घायल हो गईं।
उत्तर प्रदेश से थे भैस चुराने वाले आरोपी
पकड़े गये दोनों चोर UP के हैं। जिसमें ड्राइवर रघुवीर प्रजापति निवास कबरई जिला महोबा और रोहित यादव निवासी समद नगर जिला महोबा के हैं। जिन पर धारा 379 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूर्व में हुई भैंसें चोरी की आशंका में दोनों से पूछताछ
इसके पूर्व भी कूपी के प्रेमलाल यादव की पांच भैंसें और मलखान यादव की पाँच भैंसों की चोरी हो चुकी है। बाबजूद इसके किशनगढ़ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं अब ग्रामीण इन्हीं दोनों पकड़े गए चोरों पर पूर्व में हुई भैंसों की चोरी की आशंका जाहिर कर रहे हैं।