फिल्मी अंदाज में आए दो बाइक सवारों ने महिला से लूटा बैग, तलाश में जुटी पुलिस

Friday, May 20, 2022-05:13 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बैग लूट की घटना सामने आई है। जब महिला अपने घर की तरफ जा रही थी। उस दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ से बैग छीनकर भाग निकले। बदमाशों की यह लूट करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।  

PunjabKesari

बैग छीनते ही रफूचक्कर हुए बदमाश 

डीसीपी राजेश सिंह ने बताया कि दो महिलाएं अपने काम से बाजार आई थी और वापस अपने घर सिंधी कॉलोनी की तरफ जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए, जिसमें से पीछे बैठे बदमाशों ने महिला के हाथों से बैग छीनकर भाग गए। महिला ने बदमाशों की गाड़ी के पीछे पकड़ने के लिए दौड़ भी लगाई। लेकिन बदमाश मौके से भाग निकले। घटना की सूचना के बाद जूनि इंदौर पुलिस मौके पर भी पहुंची। पुलिस को मौके से कुछ कैमरो के फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस इन दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है।  

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News