रायसेन में दर्दनाक हादसा, एक दूसरे को बचाने की कोशिश में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

Wednesday, Sep 04, 2024-02:27 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव) : रायसेन जिले की तहसील गौहरगंज केलोढ़िया तालाब में बुधवार को सुबह एक दूसरे की जान बचाने की कोशिश में गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गौहरगंज के तालाब घाट पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तैराकों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवा कर पीएम के लिए भिजवाए।

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई तालाब के पास गये थे और छोटा भाई तालाब में नहाने गया और वह तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा। छोटे भाई को डूबता देख बड़े भाई भी तालाब में कूद पड़ा। इस कारण दोनों की पानी में डूबने से दुखद मौत हुई। मृतक परिवार के दोनों बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुराहाल हुआ है। अधिकारियों द्वारा दिवंगत बच्चों के परिजनों को धीरज बंधाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News