एक ही दिन में बुझे परिवार के दो चिराग, करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत

Thursday, Jun 25, 2020-06:56 PM (IST)

सीहोर: रेहटी-बुधनी के ग्राम कीर मकोडिया में आज सुबह करंट लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। इनकी मौत से घर में इकलौता कमाई का साधन भी खत्म हो गया। दोनों मृतक भाई अपने पीछे छोटे बच्चे विकलांग पिता, बुजुर्ग माता जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है छोड़ गए हैं। दो भाईयों की एक साथ मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, घासीराम आत्मज परसराम (35) एवं हरिराम आत्मज परसराम (32) दोनों सगे भाई अपने घर पर  पानी आने के कारण टीन की चादर डालने गए थे। इस दौरान अचानक करंट लगा जिससे दोनों भाई मौके पर ही बेसुध हो गये, जिन्हें  होशंगाबाद हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News