बैतूल में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत..

Friday, Aug 30, 2024-10:17 AM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई। दोनों तालाब में नहाने के लिए गए थे और यहां पर डूब गए गांव के एक युवक ने देखा तो अन्य ग्रामीणों को आवाज देकर बुलाया गया मदद के लिए ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। 

PunjabKesariयह घटना बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ला की है, सूचना पर एसडीईआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और काफी देर तक सर्चिंग के बाद दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया है। मृतकों नाम 12 साल का अमन और 11 साल का तरुण है, दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बैतूल भेजा गया है हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News