अंबिकापुर में बारातियों से भरी बस पलटने से दो बच्चों की मौत, तीन घायल, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

Tuesday, Mar 01, 2022-12:42 PM (IST)

अंबिकापुर (जय प्रकाश एक्का): बारातियों से भरी बस पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे में तीन बाराती घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सरगुजा के नेशनल हाईवे 43 पर घटी, जिसमें लगभग 30 बाराती सवार थे। पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लालमाटी के पास से जा रही बारातियों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा, ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है।

चालक की लापरवाही के कारण हुआ हादसा 

बारातियों से भरी बस रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिकिलमा से नानमाली बारात गई थी। उसी दौरान देर रात वापस आते वक्त ग्राम लालमाटी के पास ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं मौके पर पहुंचे सरगुजा एसपी और एएसपी ने घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अं भिजवाया। इधर सभी घायलों का डॉक्टर के द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं बस में सवार बारातियों ने बताया कि ड्राइवर के द्वारा स्टेरिंग को छोड़-छोड़कर चला रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआहै। वही मौके पर पहुंची वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने पूरे मामले की जांच के लिए कोतवाली थाने को निर्देशित किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News