लोकसभा चुनाव 2024: टिकट मिलने से पहले ही कांग्रेस के दो नेताओं ने खरीदा नामांकन पत्र, मनाया जश्न

3/22/2024 8:08:18 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश में भाजपा ने सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। कांग्रेस पार्टी की सूत्रों की मानें तो सभी सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय कर लिए गए हैं, लेकिन फिलहाल अधिकारिक तौर पर प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हुई है। एक या दो दिन में प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। इसी बीच जबलपुर लोकसभा से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां टिकट मिलने से पहले ही कांग्रेस नेता ने सार्वजनिक रुप से खुशी भी जाहिर कर दी है।

PunjabKesari

कांग्रेस नेता दिनेश यादव ने टिकट मिलने के पहले ही अपने आप को प्रत्याशी मानकर न केवल जश्न मनाया बल्कि पार्टी का आभार भी जता दिया कि पार्टी उन्हें टिकट दे रही है। उनके जश्न को देखते हुए कई बड़े नेताओं के साथ कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लखन घघोरिया भी उन्हें बधाई देने पहुंचे। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि दिनेश यादव ने लिस्ट जारी होने से पहले ही अपने लिए लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन फॉर्म भी तो लिया ही, वहीं कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के लिए भी लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में फॉर्म खरीदा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News