इंदौर में कोरोना से तीसरी मौत, अब तक 27 पॉजिटिव मरीज

Tuesday, Mar 31, 2020-10:04 AM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिले में कोरोना से सोमबार देर रात एक ओर मौत होने की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि जिले में यह कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत है। इससे पहले बीते दिनों 65 वर्षीय वृद्ध और दूसरी मौत सोमवार को 41 वर्षीय पुरुष की हुई थी।

PunjabKesari

दरअसल, इंदौर की 49 वर्षीय महिला को संक्रमण के चलते सीएचएल हॉस्पिटल से एमवाय हॉस्पिटल लाया गया था। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। जिले में देर रात को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में इसकी पुष्टि हुई है। इस मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 13 लोगों की पुनः जांच किया जाना है। अब तक जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 27 और कुल तीन रोगियों की संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News