छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद नप गया शिक्षक, खुद को बताया ''बाल ब्रह्मचारी''
Wednesday, Jul 27, 2022-12:57 PM (IST)

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): सरगुजा (surguja news के परसा हाई स्कूल में दो छात्राओं से शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप (two girl student charged on teacher for molestation) है। यहां एक शिक्षक पर आए दिन छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगते रहे हैं। सरगुजा से 13 किलोमीटर दूर ग्राम परसा के शासकीय हाईस्कूल की छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जब घटना की जानकारी छात्राओं के परिवार और ग्रामीणों को लगी, तो परिजनों ने अंबिकापुर के कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
आरोपी शिक्षक ने अपने आप को बताया निर्दोष
कोतवाली पुलिस (kotwali police) ने मामले की जांच करते हुए दो छात्राओं की शिकायत पर 354, पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इधर कोतवाली पुलिस ने शिक्षक (police take custody teacher) को अपनी कस्टडी में ले लिया है और आगे की कार्रवाई को अमजाम दे रही है। शिक्षक ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा कि मुझे 2 टीचरों ने फंसाया है। शिक्षक का पक्ष है कि दो शिक्षकों के द्वारा छात्रों के परिजनों को बरगला गया है, ताकि वह मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर सके।