बालाघाट में बड़ा हादसा, खदान धसकने से दो मजदूरों की हुई मौत
Saturday, Aug 10, 2024-11:12 AM (IST)
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बड़ा हादसा हुआ है, बालाघाट में संचालित मॉयल लिमिटेड खदान में काम करते समय दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार खदान धसकने से दो मजदूर दब गए थे और उनकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है मजदूरों का नाम खिलेश और मजहर बताया जा रहा है दोनों मजदूर खदान में अंडरग्राउंड काम कर रहे थे। यह हादसा कैसे हुआ है इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है।
मजदूरों की मौत से खदान के श्रमिकों में आक्रोश है, दोनों ही ठेका श्रमिक थे दोनों मजदूर भूमिगत खदान के साढ़े 13 लेवल पर ड्रिलिंग का काम कर रहे थे, इस दौरान पत्थर गिर गया और दब गए मजदूर खिलेश के परिजन थाने पहुंचे यहां पर मांग कर रहे हैं कि पूरा मामला मॉयल मैनेजर और खदान मैनेजर की लापरवाही का है जिन पर मामला दर्ज किया जाए।