भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, ट्रक से भिड़ी कार
Wednesday, Jun 29, 2022-12:45 PM (IST)

सुरजपुर (विष्णु): सुरजपुर जिले के ग्राम तारा के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार की भिंड़त ट्रक से हो गई। जिसमें मौके पर ही कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग भिलाई जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पातल पहुंचा दिया है। वहीं पुलिस घटना के पहलूओँ की जांच कर रही है।