मकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, चले डंडे व चाकू, घटना सीसीटीवी में कैद
5/16/2021 11:45:44 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र की सिकंदराबाद कॉलोनी में मकान खाली कराने के विवाद में किरायदार ने मकान मालिक के परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। वही बदमाशों की सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र की सिकन्दर बाद कॉलोनी की है जहां 25 साल से रह रहे किरायदार से मकान खाली कराने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हुई। किरायदार में मकान मालिक के परिवार की महिलाओं पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया। दरअसल, सिंकदराबाद कालोनी में इमरान के मकान में अमजद 25 सालों से किरायदार के रूप में रह रहा।
इमरान का परिवार इनसे मकान खाली कराना चाहता थॉर इसको लेकर पहले भी दोनों परिवारों में विवाद हो चुका है। शनिवार रात भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षो में मारपीट हुई। डंडें चाकू से भी एक दूसरे पर हमला किया गया। इस हमले में पीड़ित परिवार की एक महिला को चाकू लगे है जिसकी हालत गंभीर है। वही दो महिलायें और घायल हुई है। घटना के बाद से ही सभी अरोपी फरार है। बदमाशों की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

Fatehpur : गांव भाटी में अचानक आग की चपेट में आया घर, पूरी तरह हुआ तबाह

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर