अशोकनगर में मकान की चौखट में आ रहे करंट लगने से मां बेटी की हुई दर्दनाक मौत
Friday, Sep 27, 2024-01:49 PM (IST)
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में बहादुरपुर कस्बे से 5 किलोमीटर दूर पीपरोड़ा गांव में शुक्रवार को मां और बेटी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। पीपरोड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह गेंदाबाई और उसकी बेटी वर्षा की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू आदिवासी को प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है, इसी निर्माणाधीन आवास की लोहे की चौखट में करंट आ रहा था पप्पू की बेटी मकान की तराई कर रही थी और उसको अचानक करंट लग गया।
जिसके बाद वह मदद के लिए चिल्लाई उसकी मां गेंदा बाई ने बेटी को पकड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आ गई दोनों की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस का वाहन कच्चे रास्ते में फंस गया ऐसे में दोनों मृतकों को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के कुल चार बच्चे हैं जिनमें से स्वाति सबसे बड़ी बेटी थी।