भोपाल में भीषण सड़क हादसा, बस ने बाइक में मारी टक्कर दो लोगों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
Sunday, Jul 28, 2024-11:20 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में बस ने बाइक में टक्कर मार दी, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार चारों लोग बाग सेवनिया क्षेत्र में लगे बाजार से सब्जी लेकर आ रहे थे। तभी बस ने बाइक में टक्कर मार दी, घटना होशंगाबाद रोड़ बाग सेवनिया क्षेत्र की है। यह घटना रविवार रात की है।
सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने दोनों शवों को और दोनों घायलों को एंबुलेंस से एम्स भिजवाया है। इस हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई थी, मौके पर मौजूद लोगों ने चार लोगों की मौत की सूचना पुलिस को दी थी लेकिन फिलहाल पुलिस ने अभी दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।