मंडला में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बुलेट में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
Sunday, Mar 09, 2025-03:19 PM (IST)

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में टिकरिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर शनिवार की देर रात को एक अज्ञात वाहन ने बुलेट में टक्कर मार दी, इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है मृतकों की पहचान राजीव कॉलोनी के रहने वाले जुनैद और बम्हनी के रहने वाले प्रद्युमन के रूप में हुई है और तीसरा युवक जुबेर खान है जो गंभीर रूप से घायल हुआ है।
तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। टिकरिया पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक वहां मैकेनिक थे, तीनों युवक मंडला से जबलपुर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे वाहन से टकरा गए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।